पातशाह श्रीगुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप सभी को परिवार सहित हार्द्बिक बधाई
पातशाह श्रीगुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप
सभी को परिवार सहित हार्द्बिक बधाई ।
गुरु साहिब ने अपने जीवन में व्यक्ति को व्यक्ति से जोडने का कार्य किया । उन्होनें जाति , ऊंच - नीच , छुआछात , को समाज से दूर करने का अथाह प्रयत्न किया । उन्होंने अपने धर्म , देश या समुदाय के लिए नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के भले की कामना " सरबत दा भला " से की । चारों उदासीयां कर विश्व में बढे अंधकार को अपने ज्ञाण रूपी मंत्र " सतनाम श्रीवाहेगुरु " से प्रकाशित किया । आयें आज हम सब मिलकर गुरुसाहिब से यह प्रार्थना करें , कि मेरे देशवासी मिलजुल कर रहें , कोई भी विदेशी ताकत जो कि आज धर्म विरोधी घृणित कार्य कर रही हैं वह भाई - भाई को लडाने में कभी सफ़ल न हों । आशा है वाहेगुरु हमारी प्रार्थना अवश्य पूरी करेंगे । " सतनाम श्रीवाहेगुरु "
No comments:
Post a Comment